बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी श्री पूर्ण बोरा (आईएएस) ने-मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर बिजनौर के ‘विदुर उत्पादों’ की दी जानकारी
मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर बिजनौर के ‘विदुर उत्पादों’ की दी जानकारी
लखनऊ, 19 मई – जनपद बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी श्री पूर्ण बोरा (आईएएस) ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने अपनी एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) टीम के साथ मुख्यमंत्री महोदय को जनपद बिजनौर में स्वयं सहायता समूहों (SHGs) द्वारा निर्मित ‘विदुर उत्पादों’ की विस्तृत जानकारी दी।
श्री बोरा ने बताया कि ये उत्पाद स्थानीय महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे हैं, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए महिला समूहों के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
भेंट के दौरान एनआरएलएम टीम के साथ श्री वीरेन्द्र यादव, श्री गोविन्द शर्मा, श्रीमती मोनिका, श्रीमती जूली देवी एवं श्रीमती दीक्षा शर्मा भी उपस्थित रहे।