काशीपुर-उत्तराखण्ड़
फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी आज आ सकती हैं काशीपुर ,टेलेंट शो में बनेंगी खास मेहमान
काशीपुर / उत्तराखंड (सूत्र ) राम तेरी गंगा मेली फिल्म से मशहूर हुई बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री मंदाकिनी आज काशीपुर में एक टैलेंट शो में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आ रही हैं।
जसपुर खुर्द स्थित होली डे आनंद में आयोजित हो रहे इस टैलेंट शो गायन और नृत्य की प्रतियोगिता होगी। इसमें सिमरन भी शिरकत करेंगी। कार्यक्रम आयोजक शान खान ने बताया कि यह शो कल 30 सितंबर को दोपहर बाद आयोजित किया जाएगा। इस शो में बतौर जज मनोज कुमार दहिया भी शामिल होंगे। मनोज दहिया काशीपुर के मूल निवासी हैं और मुंबई में बालीवुड में अभिनय के लिए प्रयासरत रहे हैं। कुछ टीवी सीरियल में भी मनोज दहिया भूमिका निभा चुके हैं। शो में काशीपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉ रजनीश कुमार शर्मा, उमेश जोशी एडवोकेट, हेम भट्ट आदि अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं।