नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने ड्राइवर और उसके सहायक को डंडे से पीट पीट कर किया घायल
बाजपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,गत रात्रि एक पुलिसकर्मी ने पिपलिया चौराहा पर अधिकारियों के सामने ही दबंगई दिखाते हुए रास्ता पूछने के लिए स्के ट्रक चालक व उसके भतीजे पर डंडे बरसाकर उन्हें घायल कर दिया। दोनों ने चिकित्सालय में अपना उपचार करवाया। मामले की जानकारी देते हुए ग्राम शिमला बहादुर निवासी 45 वर्षीय रामअवतार पुत्र राम सिंह ने बताया कि वह गत रात्रि ट्रक संख्या यूके 06 सीसी 8080से उत्तरांचल इस्पात सुल्तानपुर पट्टी में स्क्र्रेप उतारकर अपने भतीजे 18 वर्षीय अमित पुत्र खजान सिंह के साथ मार्ग वापस रूद्रपुर की ओर आ रहा था। मार्ग में पिपलिया चौराहा पर उसने जब वहां खड़े पुलिसकर्मी से पूछा कि वह बाजपुर से होकर जा सकता है तो उस पुलिसकर्मी ने उसका कालर पकड़कर ट्रक से नीचे खींच लिया और उसे डंडे से मारने लगा। जब उसका भतीजा अमित नीचे उतरा तो उसके हाथों में डंडे मारे। जिससे दोनों को चोटें आ गईं। चालक रामअवतार ने बताया कि घटना के समय चौराहा पर अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। उसका आरोप है कि मारपीट करने वाला पुलिस कर्मी उस समय नशे की हालत में था।