नशे के विरुद्ध व्याख्यान- नशे से दूरी जीवन के लिए जरुरी
नशे के विरुद्ध व्याख्यान- नशे से दूरी जीवन के लिए जरुरी
जिला ब्यूरो करनाल
एस आर योगी
करनाल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में प्रतिदिन नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदन किसी न किसी ज़िले में नशे के विरुद्ध जागरूक कार्यक्रम करते हैं। वे आज गाँधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी पहुंचे और एक दिवसीय 215 वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें 250 से अधिक विद्यार्थियों एवं 21 शिक्षण ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि आप फार्मेसी के क्षेत्र में अपना जीवन आरम्भ कर रहे हैं और आपके लिए यह व्याख्यान और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। आपको नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस एक्ट 1985 के बारे पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नशा मनुष्य के लिए अभिशाप है। प्रतिबंधित नशे पर कुठाराघात करते हुए कहा कि यदि प्रतिबंधित नशे मनुष्य के लिए तनिक भी अच्छे होते तो सरकार इनके लिए लाइसेंस देकर ठेके खोल देती। उन्होंने बताया कि ये नशे पहले तो बाहर से आते थे लेकिन अब तो नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों द्वारा यहाँ भी निर्माण किया जा रहा है जो एक बहुत बड़ी चुनौती है। यद्यपि पुलिस और एनसीबी नशा मुक्त अभियान में बहुत ही अथक प्रयास कर रही है तथापि प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना अति अनिवार्य है। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए बताया कि नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचनाएं निर्भीकता से दें। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी।