धामपुर क्षेत्र के ग्राम मोहड़ा में बड़ी ही धूमधाम के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।
धामपुर क्षेत्र के ग्राम मोहड़ा में बड़ी ही धूमधाम के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।
नबी की सुन्नतों पर चलने की हिदायत।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मुस्लिम कैलेंडर के तीसरे महीने रबी उल अव्वल की 12वीं तारीख को मनाया जाता है इस दिन को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के दरमियान अलग-अलग मान्यताएं हैं प्राप्त समाचार के अनुसार इस दिन मजहबी इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहोताला अलेही वसल्लम की विलादत जन्म और वफात मृत्यु इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे माह की 12 तारीख को ही हुई इसलिए इस ईद मिलादुन्नबी बारह वफात की भी कहा जाता है। और इस दिन गरीबों को खाना तख्सीम करते हैं और इस्लाह सवाल के लिए नफिल तिलावत ए कुरान ए करीम पढ़ते हैं ग्राम मोहड़ा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पूर्व मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान के पुत्र ठाकुर अमित कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया और कारी अलीमुद्दीन साहब ने जुलूस में चार चांद लगा दिए कारी अलीमुद्दीन साहब ने बताया के इंसान को हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए और पांच वक्त की नमाज अदा करनी चाहिए जो की हर मुसलमान पर नमाज फर्ज है।
पत्रकार वसीम अहमद ने बताया कि नमाज आंखों की ठंडक है और बुरे कामों से रोकती है और बताया कि मुसलमान को हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए वह चाहे किसी भी मजहब से ताल्लुक रखता हो हमारा इस्लाम यह सिखाता है के समाज में अमन चैन बना रहे
और जुलूस को मदीना मस्जिद से रवाना कर पूरी बस्ती में निकाला जुलूस में हिंदू भाइयों ने भी अपना सहयोग दिया और जुलूस की वापसी कर मदीना मस्जिद पर आकर समाप्त कर दिया गया और पूरे बस्ती में मिष्ठान बांटा गया इस मौके पर ठाकुर अमित कुमार, ग्राम प्रधान ऋषि पाल सिंह, पूर्व प्रधान होरी सिंह,लाल बहादुर, रानी बाग चौकी प्रभारी राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, व अन्य पुलिसकर्मी पत्रकार वसीम अहमद, इमरान खान,नाजिम अहमद, जाहिद हुसैन, यूनुस अहमद, नजाकत अली, गुड्डू, तस्लीम अमीर हसन,खलील अहमद ,आफताब, शाहिद, अख्तर हुसैन, मोबीन अहमद, अनस मंसूरी, खुर्शीद मंसूरी, सफीक,हारून आदि मौजूद रहे।