दोषियों पर न हुई कार्यवाही तो होगा बेमियादी धरना ,पत्रकारों ने एसएसपी को घेरा,दी चेतावनी
रूद्रपुर/उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,, पत्रकारों पर सरेआम पिस्टल तानने के मामले में दो दिन बीतने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर जिला मुख्यालय के दर्जनों पत्रकारों ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रकट किया और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में शीघ्र रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पत्रकारों ने मुकदमा दर्ज नहीं होने पर 1 अगस्त से एसएसपी कार्यालय पर बेमियादी धरना देने की चेतावनी भी दी।
बता दें सोमवार को एसएसपी कार्यालय से लौट रहे पत्रकार नरेन्द्र राठौर और सौरभ गंगवार के साथ कार सवार लोग उलझ गये, उन्होंने न सिर्फ गाली गालौच की बल्कि पत्रकार नरेन्द्र राठौर के सीने पर पिस्टल तान दी। सौरभ गंगवार ने विरोध किया तो उन्हें भी पिस्टल तानकर धमकाया गया। अन्य पत्रकार और लोग जब मौके पर जुटने लगे तो कार सवार दोनों लोग मौके से फरार हो गये। मौके पर कथित पिस्टल भी बरामद की गयी जिसे पुलिस को सौंपा गया। घटना के सम्बंध में पत्रकार नरेन्द्र राठौर की ओर से घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस को तहरीर दी गयी थी लेकिन पुलिस ने आज तीसरे दिन भी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। मामले में कई रसूखदार लोग पत्रकारों पर समझौते का दबाव बना रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी मामले में समझौता कराने की कोशिश में लगी है। इसके विरोध में बुधवार को दर्जनों प्रकट किया और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करने और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। एसएसपी ने शीघ्र मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में ज्ञानेन्द्र शुक्ला, सुरेन्द्र गिरधर, कमल श्रीवास्तव, रूपेश कुमार सिंह अमन सिंह, , कश्मीर राणा, प्रदीप मण्डल, अनुराग पाल, गुरबाज कंचन वर्मा, आकाश आहूजा, मनीष कुमार मनोज आर्या, शुभोदिती मण्डल, जसवंत सिंह, जमील अहमद, जाती अशोक सागर, अनुज, ललित राठौर, दिनेश आदि समेत तमाम पत्रकार मौजूद थे।