न्यूज़मैनपुरी-उत्तरप्रदेश

दबंगों ने घर में घुसकर मारी युवक को गोली गंभीर रूप से घायल सैफई रेफर

WhatsApp Image 2025-02-25 at 12.11.09
IMG-20250127-WA0014
IMG-20250127-WA0013
IMG-20250127-WA0012
previous arrow
next arrow

दबंगों ने घर में घुसकर मारी युवक को गोली गंभीर रूप से घायल सैफई रेफर

जनपद मैनपुरी
रिपोर्ट सुबोध कुमार

मैनपुरी- थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मामूली बात को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर युवक को गोली मार दी गोली लगने से पीड़ित गंभीर रूप से घायल गोली मारने के बाद दबंग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया
औछा थाना क्षेत्र के ग्राम महलोई निवासी अखिलेश पुत्र सुनहरीलाल ने थाना ओंछा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रात्रि में मेरा भाई अनूप अपने घर के पास तिराहे पर खड़ा होकर फोन से बात कर रहा था उसी समय मेरे गाँव के सौरव व गौरव पुत्र ब्रहमानन्द पुरानी रंजिश को लेकर मेरे भाई से डागड़ा करने लगे दोनो के पास तमंचे थे सौरव ने तमंचा निकालकर मेरे भाई को जान से मरने की नियत से फायर कर दिया परन्तु किसी तरह मेरे भाई के गोली पास से गुजर कर निकल गईऔर वह अपनी जान बचाकर शोर मचाते हुए अपने घर में घुस गया और तभी मैने देखा कि दोनों दबंग लोग तमंचा लेकर पीड़ित के घर की तरफ आ रहे थे तभी मम्मी बिटटा देवी ने देखा कि गौरव व सौरव मेरे भाई का पीछा करते हुए हाथ में तमंचे लहराते हुए यह कहते हुए कि आज साले जान से मार दो घर में घुस गए और दोनो ने अपने हाथ में लिए हुए तमंचे से सीधे मेरे भाई पर जान से मारने के इरादे से गोली मार दी गोली मेरे भाई की सीने में लगी गोली लगते ही मेरा भाई जमीन पर गिर गया मेरे भाई को यह लोग मृतक जानकर अपने हाथ मे तमंचा लहराते हुए यह धमकी देते हुए कि अगर किसी ने हमारे खिलाफ गवाही दी तो उसका भी यही हाल होगा और मौके से फरार हो गये पीड़ित परिवार घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर गए हालत ज्यादा गंभीर होने पर जिला अस्पताल से सैफई रैफर कर दिया गया है जिसकी तहरीर थाना औछा में देकर न्याय की मांग की है पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close