ट्रक में लगी आग फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
ट्रक में लगी आग फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
रिपोट सुबोधकुमार
जनपद मैनपुरी
मैनपुरी – बुधवार रात्रि कस्बे के जीटी रोड पर एक चलता ट्रक पांडे पेट्रोल के पास अचानक आग का गोला बन गया। देखते ही देखते ट्रक से ऊंची ऊंची उठने आग की लपटें उठने लगी। सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन जहां के तहां रुक गए। बीच सड़क पर आग का गोला बने ट्रक को देखकर हड़कंप मच गया। आनन फानन में सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जैसे तैसे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई जिसने आग को ठंडा होने के बाद ट्रैफिक को सुचारू कराया। आग लगभग 15 मिनट तक चलती रही। मामले के अनुसार ट्रक संख्या यूपी 84 टी 0555 को लेकर चालक लकी पुत्र लल्लन निवासी टीचर कॉलोनी अस्पताल तिराहे से लेकर जीटी रोड पर आईसर एजेंसी के पास खड़ी करने जा रहा था। दिन भर धूप में खड़े रहने के चलते ट्रक के डीजल टैंक में गैस बन गई जिससे ट्रक लगभग 1 किलोमीटर दूर ही चला होगा कि डीजल टैंक में विस्फोट हो गया और आग पकड़ ली। धीरे-धीरे आग ने टायरों को भी चपेट में ले लिया। घटना में ट्रक के दो टायर विस्फोट से फट गए। अचानक आग का गोला बने ट्रक से जीटी रोड पर सनसनी दौड़ गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से पहले ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू कर दिया था। वहीं ट्रक को साइड पर खड़ा कर दिया गया है।