बिजनौर-उत्तरप्रदेश

जिले में पर्यटन का मुख्य उद्देश्य ऐतिहासिक,धार्मिक,सांस्कृतिक एवं पौराणिक स्थलों को विकसित करना-मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा

WhatsApp Image 2025-09-22 at 11.03.20
previous arrow
next arrow

बिजनौर 01 जुलाई, 2024 ः– मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में आज प्रातः 11 00 बजे विकास भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिले में पर्यटन का मुख्य उद्देश्य ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पौराणिक स्थलों को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि बिजनौर जिले का वातावरण पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित करने लिये अनुकूल है तथा पर्यटकों की रूची के लिए वन्य जीव एवं सम्पदा, ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थान पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जिला बिजनौर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास को और अधिक गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में कण्व आश्रम, गंगा बैराज, पीली डेम तथा आमानगढ़ सहित अन्य स्थलों को विकसित किए जाने का कार्य प्रगति पर है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त सम्बन्ध में निर्देश दिए कि वन, सिंचाई एवं राजस्व विभाग द्वारा स्थलिय कार्यों का संयुक्त रूप से निरीक्षण करें और र्निवादित रूप से कार्य योजना को धरातल पर उतारें ताकि पर्यटन विकास के लिए परियोजनाओं का निर्माण किया जा सके। उन्होंने पर्यटन के दृष्टिगत जिले के मुख्य मार्गों पर आवश्यकता के अनुसार भूमि की उपलब्धता एवं पर्यटन विभाग के विभिन्न प्रायोजन के लिए भूमि की आवश्यकता की भी समीक्षा की।
बैठक के दौरान उप निदेशक पर्यटन ब्रजपाल सिंह द्वारा जिले के अमानगढ़ टाईगर रेंज, पीली डेम, गंगा बैराज, विदुर कुटी, कण्व आश्रम सहित अन्य एतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए बनाई गई कार्ययोजना का पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में एजेण्डा बिन्दुओं पर्यटन विभाग की क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति,मा० मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजन, राज्य सेक्टर योजना, पर्यटन विभाग की वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित राज्य योजना, पर्यटन विभाग की ईको टूरिज्म के अन्तर्गत प्रस्तावित योजनाओं, पर्यटन नीति-2022/निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रस्ताव,इधर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा जिले के धर्मार्थ मार्गाे के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण एवं विकास प्रस्तावों, बिजनौर महोत्सव के आयोजन सहित अन्य बिंदुओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को निर्गत किए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी सु0 श्री मनीषा राना, अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री लक्ष्मी देवी, उपायुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता लोनिवि, सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close