जाती मतगणना सभी को सही आरक्षण अधिकार और हिस्सेदारी प्रदान करेगा-रिजवान कुरेशी
जाती मतगणना सभी को सही आरक्षण अधिकार और हिस्सेदारी प्रदान करेगा।रिजवान कुरेशी
नूरपुर।मंगलवार को नगर के काग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य पुर्व सभासद राशिद अली मंसूरी ने काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी रिजवान कुरेशी से उनके निवास स्थान मुरादाबाद जाकर मुलाकात की।इस दौरान उन्होने कहा की नगर कांग्रेस कमेटी को युवाओ से जोड़कर मजबूत बनाए।उन्हे पार्टी के प्रति जागरूक करे।उन्होने राहुल गांधी का नारा जाती मतगणना को लेकर कहा कि यह कदम देश का एक्स-रे करेगा और सभी को सही आरक्षण, अधिकार और हिस्सेदारी प्रदान करेगा। कहा की इससे न केवल गरीबों के लिए सही नीतियां और योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी।बल्कि उन्हें पढ़ाई, कमाई, दवाई के संघर्ष से उबारकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में भी मदद मिलेगी।उन्होंने कहा इसलिए जागो और अपनी आवाज उठाओ जाति जनगणना आपका अधिकार है और यह आपको कठिनाइयों के अंधेरे से निकालकर प्रकाश की ओर ले जाएगी। रिपोटर विकास सिंह