जनपद में NABL से प्रमाणित सखी सुरक्षा पैड ब्राण्ड होंगे उपलब्ध
जनपद में NABL से प्रमाणित सखी सुरक्षा पैड ब्राण्ड होंगे उपलब्ध
मुख्य विकास अधिकारी महोदय, बिजनौर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार सखी सुरक्षा पैड (सेनेट्री पैड) के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार सखी सुरक्षा पैड की बिक्री जनपद में संचालित मेडिकल स्टोर के माध्यम से कराई जा रही है। समूह द्वारा तैयार सखी सुरक्षा पैड NABL से प्रमाणित है। NABL से प्रमाणित सखी सुरक्षा पैड की गुणवत्ता उत्तम व सही होने के कारण सखी सुरक्षा पैड की मांग अत्यधिक बढ़ रही है। नगर पालिका के सहयोग से सखी सुरक्षा पैड की बिक्री जनरल स्टोर / कॉस्मेटिक सैन्टर/ब्यूटि पार्लर के माध्यम से भी कराई जायेगी।
बैठक में श्री वीरेन्द्र यादव, उपायुक्त (स्वतः रोजगार), औषधि निरीक्षक, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल एसोशियन अध्यक्ष, समस्त जिला मिशन प्रबंधक एवं विकास खण्डों में कार्यरत ब्लॉक मिशन प्रबंधक उपस्थित रहें।