जनपद में क्राइम और विभागीय भ्रष्टाचार चरम सीमा के पार
जनपद में क्राइम और विभागीय भ्रष्टाचार चरम सीमा के पार
एक तरफ नगर पालिका का जेई रिश्वत लेते पकड़ा गया
वही कुछ रोज पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों की भ्रस्टाचार की कई वीडियो और ऑडियो वायरल हुई जिनके चलते कुछ कर्मचारी सस्पेंड हुए
तीसरी ओर धार्मिक स्थल पर पुजारी मासूम के साथ अश्लील हरकत करते पकड़ा गया
वहीं पिछले कुछ दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है
जनपद में डग्गामार वाहनों का हो रहा धड़ल्ले से संचालन यातायात पुलिस बनी मूक दर्शक
जनपद भर में खेती की जमीन पर भू माफिया सक्रिय
किसानों को चंद पैसों का लालच देकर काटी जा रही अवैध कालोनियां
जमीनी स्तर के कर्मचारियों की साठगांठ के चलते एचपीडीए के आल्हा अधिकारी लाचार
अराजक तत्वों में शासन प्रशासन का खौफ हुआ खत्म
विभाग के आल्हा अधिकारियों को करना चाहिए गंभीरता से विश्लेषण
कहीं जनपद हापुड़ में विभागो के आल्हा अधिकारी विभाग संभालने में असफल तो नही?
सुमत सिसोदिया
प्रदेश महासचिव
(आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन) जनपद हापुड़