काशीपुर-उत्तराखण्ड़
गांधी एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष में वसुंधरा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान
काशीपुर /उत्तराखंड (आईरा न्यूज नेटवर्क ),,,,राष्ट्र पिता मोहन दास कर्म चंद गांधी जी एवं भूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर समाज सेवी संस्था वसुधैव समिति द्वारा स्वच्छता संदेश कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे वार्ड 06, 07 और 05 में विभिन्न स्थानों को झाड़ू फावड़े और पराते आदि लेकर सड़कों वा गलियों में स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छ किया गया तथा 100 से अधिक दुकानदारों और निवासियों को अपने आस पास स्वच्छता रखने हेतु प्रेरित कर स्वच्छता कराई गई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष डा प्रशांत सिंह, समाजसेवी बलकार सिंह, मीरा सिंह, राजीव सिंह, संदीप यादव, हेमेंद्र गंगवार, अरविंद वर्मा, साधना बिष्ट सहित अनेकों युवाओं और विद्यालयी छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।