खबर का असर ,एडवोकेट मेहरबान बने बाढ़ पीड़ितों के लिए मेहरबान
बाजपुर /उत्तराखंड (अखलाक मेहरबान ),,,बाजपुर में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ से अनेकों मकानों और दुकानों का नुकसान हुआ वही कुछ परिवारों की तो जीवन भर की पूंजी ही पानी में बह गई
इसी क्रम में आईरा न्यूज द्वारा एक खबर का असर जल्द देखने को मिला , जहां बाजपुर निवासी मोहम्मद रिजवान और उनका परिवार बारिश से आई बाढ़ में अपना सब कुछ गवां बैठे
और सब कुछ गंवा बैठे इस परिवार की आंखों में बेबसी और आंसू के सिवा कुछ भी नही था । आईरा न्यूज ने इस परिवार के साथ हुई त्रासदी को प्रमुखता से प्रकाशित किया ।खबर प्रकाशित होते ही बाजपुर के नागरिकों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए
घटना स्थल पर पहुंच कर मोहम्मद रिजवान के परिवार को ढांढस बंधाया ।और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया ।
शहर के जाने माने अधिवक्ता और समाज सेवी मेहरबान एडवोकेट ने बाजपुर में बाढ़ पीड़ित परिवार मोहम्मद रिजवान को ₹2000 की नगद धनराशि और 25 किलो चावल की मदद पहुंचाई।अखलाक एडवोकेट ने शहर के सभी लोगो से पीड़ित परिवार की सहायता करने के लिय अपील भी की । अनेकों समाज सेवी संस्थाएं भी पीड़ित परिवार से मिली और सरकारी सहायता दिलाने का वादा कर गई।
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि इस प्रकृति आपदा में उन्होंने जो खोया है उसकी भरपाई तो शायद ही हो परंतु खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय लोगो ने जो प्रारंभिक तौर पर मदद पहुंचाई है उसके लिय वह एडवोकेट मेहरबान जैसे सभी लोगो और विशेष रूप से आईरा न्यूज नेटवर्क के सदेव आभारी रहेंगे