काशीपुर-उत्तराखण्ड़

काशीपुर में 8 स्थानों पर धूम धाम से मनाया गया छठ पूजा महोत्सव

WhatsApp Image 2025-02-25 at 12.11.09
IMG-20250127-WA0014
IMG-20250127-WA0013
IMG-20250127-WA0012
previous arrow
next arrow

काशीपुर / उत्तराखंड ( रिजवान अहसन ),,,,,पूर्वांचल का सबसे प्रचलित त्यौहार छठ पूजा का त्यौहार आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर छठ पूजा के मौके पर महिलाओं ने छठ मैया और डूबते सूर्य की उपासना की।


दरअसल इस त्यौहार में सुहागिन महिलाएं अपने घर व परिवार की खुशहाली के लिए छठ माता का व्रत करती हैं और डूबते हुए सूर्य देवता को तथा अगली सुबह उगते सूर्य देवता को जल का अर्घ्य देकर अपने परिवार की खुशहाली की मनोकामना करती हैं। पूर्वांचल के लोगों के लिए विशेष महत्व रखने वाला पर्व छठ पूजा इतना प्रसिद्ध त्यौहार है कि लोग इसे दीपावली व ईद जैसे त्यौहार से कम नहीं समझते हैं। यह छठ पूजा का त्यौहार सतयुग की कहानी बयां करता है जोकि कृतिका माता की छः बहनों का वर्णन करता है और कृतिका माता को ही छठ माता कहा जाता है जिनकी कि इस त्यौहार में पूजा अर्चना की जाती है। इस त्यौहार में महिलाएं जल में खडे होकर छिपते सूर्य देवता को अर्घ्य देकर निर्जल व्रत शुरू करती हैं तथा उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना निर्जल व्रत खोलती हैं और अपने बच्चों तथा अपने परिवार की खुशहाली की मनोकामना छठ माता तथा सूर्य भगवान से करती हैं। वहीं श्रद्धालु ऐसा मानते हैं कि इस व्रत को सच्चे भाव तथा विधि विधान से करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं।


काशीपुर में आठ स्थानों पर छठ पूजा महोत्सव मनाया जाता है जिनमें मोटेश्वर महादेव मंदिर, श्याम पुरम पुलिया, आईजीएल मोड़, सूत मिल कॉलोनी कैंपस, शुगर फैक्ट्री कैंपस, कुंडेश्वरी चौराहा, हरियावाला बसई चौक एवं तीर्थ द्रोणा सागर शामिल है। मोटेश्वर महादेव मंदिर के निकट महादेव नहर के किनारे और हरियावाला बसाई चौक पर भी छठ महोत्सव मनाया गया। अपने व अपने परिवार की खुशहाली के लिए तथा परिवार में आने वाले दुख को दूर करने के लिए छठी मैया से प्रार्थना करने के उद्देश्य से यह व्रत रखा जाता है। उनके मुताबिक 24 घंटे से ज्यादा समय तक का यह व्रत रखा जाता है।
इस मौके पर बसई चौक हरीवाला शिव मंदिर प्रांगण में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आयोजन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जो विगत 9 वर्षों से लगातार मनाया जा रहा है। पूजा के इस आयोजन में आशीष गुप्ता (पूर्व भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष और वर्तमान में जिला संयोजक) और गणमान्य व्यक्तियों का आगमन हुआ।
पूजा के आयोजन में अध्यक्ष शैलेश तिवारी, उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रवण शाह, सह कोषाध्यक्ष अजय प्रसाद , संरक्षक राघव पूरी (बाबा जी), ओम प्रकाश कुशवाहा, सुरेश कुशवाह, सचिन एवं सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। पूजा के आयोजन में सह संयोजक एस आई इंडस्ट्रीज (रोटो वाटर टैंक के निर्माता) सह संयोजक की भूमिका में रही।कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बी एम तिवारी समिति के प्रमुख व्यवस्थापक एवं उप व्यवस्थापक अवधेश गिरी ने आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग के लिए समिति के सभी सदस्यों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन भी किया.।

Aira Network

Aira News Network Provides authentic news local. Now get the fairest, reliable and fast news, only on Aira News Network. Find all news related to the country, abroad, sports, politics, crime, automobile, and astrology in Hindi on Aira News Network.

50% LikesVS
50% Dislikes

Aira Network

Aira News Network Provides authentic news local. Now get the fairest, reliable and fast news, only on Aira News Network. Find all news related to the country, abroad, sports, politics, crime, automobile, and astrology in Hindi on Aira News Network.

Related Articles

Back to top button
close