कार दुर्घटना में स्टोन क्रेशर स्वामी की दर्दनाक मौत
बाजपुर/उत्तराखंड ( रिजवान अहसन ),,,,सड़क दुर्घटना में कार सवार युवक के दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि ग्राम रमपुरा शाकर बाजपुर निवासी सोहेल अहमद पुत्र सज्जन शुक्रवार को शाम करीब 5:00 बजे अपनी कार से हल्द्वानी किसी कार्य हेतु गया था। कार्य पूरा करने के बाद वह देर रात्रि करीब 1:30 बजे घर वापस लौट रहा था कि जैसे ही वह बरहेनी से पहले जंगलात की पुलिया के पास पहुंचा तभी उसे नींद की झपकी लग गई।
तेजी में गाड़ी होने के कारण कर हवा में उछलकर पेड़ से टकराकर कई पलटे खाने के बाद पलट गई दुर्घटना में कर में बैठे सोहेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार के परखच्चे उड़ गए । घटना रात की होने के कारण किसी को पता नहीं लग सका परंतु सुबह होने पर जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी जिसके बाद दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सोहेल अहमद तराई मिनरल स्टोन क्रेशर का स्वामी था। सोहेल के पिता रमपुरा शाकर बाजपुर के पूर्व में ग्राम प्रधान रह चुके हैं।मृतक अपने पीछे अपनी एक पुत्री तथा पत्नी को रोता विलकता छोड़ गया है।