मैनपुरी-उत्तरप्रदेश
कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक के समय डिप्टी सीएम से न्याय की गुहार लगाने मां के साथ पहुंची पीड़िता
ब्रेकिंग न्यूज़ मैनपुरी
रिपोर्ट सुबोध कुमार
करहल में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ,
कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक के समय डिप्टी सीएम से मिलने और न्याय की गुहार व शिकायत करने मां के साथ पहुंची पीड़िता
डिप्टी सीएम से मिलने से पुलिस ने रोका
पीड़िता ने मीडिया को सुनाई रोरो कर आप बीती कहानी
पीड़िता का आरोप करहल क्षेत्र के रहने वाले यादव जाति के लोग उसकी जमीन पर कर रहे है कब्जा
अपनी भांजी के रोने की आवाज सुनकर भावनात्मक हुआ मामा ,अंदर सीएम से मिलने की करने लगा जिद
समीक्षा बैठक हॉल के बाहर भाजी के साथ मिलकर कटा हगामा
रोक रहे पुलिस कर्मियों को करने लगा गली गलौज
हंगामा काटने की मिडिया के कैमरे में कैद हुई लाइव तस्वीरे
मीडिया कर्मियों को एसडीएम नीरज दुबे करहल ने दी जानकारी