अधेड़ ने गोली मारकर की जीवन लीला समाप्त, घटना से परिवारजनों का रो-रो है बुरा हाल
अधेड़ ने गोली मारकर की जीवन लीला समाप्त, घटना से परिवारजनों का रो-रो है बुरा हाल
आईरा न्यूज मैनपुरी ब्यूरो अमन कुमार
मैनपुरी/भोगांव – उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अंधेड ने अज्ञात कारणों के चलते अंधेड ने तमंचे से घर के ऊपर बने एक कमरे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और कमरे का गेट तोड़कर देखा तो जमीन पर खून से लथपथ एक लाश पड़ी हुई थी अचानक हुई घटना से घर में कोहराम मच गया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची भोगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया मामले की भोगांव पुलिस जांच में जुटी।
भोगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे भोगांव थाना क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी 50 वर्षीय महेश चंद्र मिश्रा पुत्र सुंदर लाल मिश्रा ने अपने घर की छत पर बने कमरे में तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो खून से लथपथ लाश पड़ी थी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर भोगांव प्रदीप कुमार पांडे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। और घटना की जानकारी जुटाई। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।