अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवा की दर्दनाक मौत,एक घायल
जसपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,, वाहन दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उधर दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को काशीपुर में ढेला पुल स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
जसपुर के ग्राम वनका रामनगर निवासी अनिकेत 22 वर्ष पुत्र चरण सिंह तथा उसका मित्र रितिक कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी उपरोक्त अपनी मोटरसाइकिल से रोज की भांति महुआ खेड़ा गंज में स्थित बेकर्स सर्कल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में ड्यूटी करने जा रहे थे जैसे ही वह बुधवार रात्रि करीब 8:00 बजे जसपुर से काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालिया वाला चौराहे के पास स्थित देवभूमि ढाबा के सामने पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रण होकर रोड़ पर पलट गई।दुर्घटना में अनिकेत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका मित्र रितिक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जबकि घायल ऋतिक कुमार को उसके परिजनों ने काशीपुर ढेला पुल स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। अचानक हुई दुर्घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया