AIRA NEWS NETWORK – नहटौर झालू मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को बुरी तरह कुचल दिया।जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नहटौर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी दुर्गेश व ओमपाल बाइक द्वारा गांव से राज गिरी का काम करने क्षेत्र के गांव सदरुदीनगर जा रहे थे।बताया जाता है कि जब वे गांव रुखडियो के पास पंहुचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक सवारों को बुरी तरह कुचल दिया।जिससे मौके पर ही दोनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।युवकों की मौत से परिजनों में कोहरम मच गया।
सैकड़ो ग्रामीणों ने झालू नहटौर मार्ग पर मुआवजे व कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया है।सूचना पर कोतवाल सतेंद्र सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और पुलिस को तैनात कर दिया और जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे है,मौके पर हल्दौर,धामपर,कोतवाली देहात सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुचीं है।