जनपद बिजनौर – स्योहारा थाना क्षेत्र सहसपुर का है जहां बदमाशों व खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं इसी कड़ी में आज सहसपुर क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब पत्रकार चांद चोधरी पर गिरोहबंद बदमाश जो कि बड़ा खनन माफिया भी हैं,ने अपने कई साथियो के साथ मिलकर जान लेवा हमला कर दिया व जान से मारने की धमकी देते हुए घायल कर फरार हो गया ,घटना में पत्रकार का कीमती मोबाइल भी गुम हो गया है। घटना के बाद स्थानीय पत्रकारो में रोष पनप गया और सभी ने थानाध्यक्ष को तहरीर सौंप कर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है।
बताते चलें कि आरोपी इरफान एक बदमाश किस्म का व्यक्ति है जो क्षेत्र में बड़े स्तर का खनन चलाता हैं। आप को बताते चले कि थाना स्योहारा क्षेत्र में पिछले कुछ माह में पत्रकार पर ये चौथा हमला है थाना अध्यक्ष स्योहारा का खनन माफियाओं,कटान माफियाओं, सट्टे बाजो जुआरियो और गुंडो को संरंक्षण प्राप्त है। थाना अध्यक्ष स्योहारा को रस्सी का सांप और सांप की रस्सी बनाने की महारत हासिल है फीलगुड के सामने उनके लिए डीएम और सीएम के आदेश बे मानी है।
जिसके चलते अपराधियो के हौसले बुलंद है क्षेत्र में आये दिन इस तरह की आपराधिक घटनाये घटित होती रहती है। सूत्रों कि माने तो जनपद बिजनोर का स्योहारा थाना सोने का अंडा देने वाली मुर्गी माना जाता है यहां थाना अध्यक्ष अपनी मर्ज़ी से आते है और अपनी मर्ज़ी से ही जाते है औए उच्च अधिकारियों के आदेश उनके लिए बेमानी होते है अब देखना ये है कि आला अफसरों द्वारा थाना अध्यक्ष पर क्या कार्यवाही होती है या मामले को पहले की तरह रफा दफा कर दिया जाएगा।
वही आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा जनपद बिजनौर ने खनन माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने व थाना अध्यक्ष को सस्पेंड करने की माँग की अन्यथा आईरा प्रदेश स्तर पर मामले मे कारवाही हेतु बाध्य होगी।