3 महीने पहले हुई गुमशुदा किशोरी ,युवक के साथ बरेली से बरामद
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन )लगभग 3 माह पूर्व घर से तारावती स्कूल पढने गयी नाबालिग किशोरी अचानक लापता हो गई थी। दादा की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर नाबालिग किशोरी को बरेली से बरामद कर परिजनों के सपुर्द कर दिया है। जबकि आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया है।
बता दें कि दिनांक 25 मई 2024 को घर से तारावती स्कूल पढ़ने को कहकर निकली नाबालिग किशोरी को पुलिस ने 3 महीने 5 दिन में 200 से ढाई सौ सीसीटीवी कैमरो की मदद से ढूंढ निकाला है यही नहीं पुलिस ने नाबालिक किशोरी तथा आरोपी सुशील यादव पुत्र नन्हे लाल निवासी पीपलसाना चौधरी भोजीपुरा मेला ग्राउण्ड थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को उसके दादा के सपुर्द कर दिया है। जबकि आरोपी को धारा 376 एवं 5/6 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह,उ0नि0 नीमा बोहरा,उ0नि0 मनोज जोशी,उ0नि0 कंचन पडलिया,का0 दिनेश त्यागी,का0 रमेश पाण्डे शामिल रहे।