नजीबाबाद-बिजनोर-उत्तरप्रदेश
शिव को प्रसन्न करने के लिए भजन कीर्तन की नहीं,बल्कि सच्चे मन से आराधना व भक्ति करने की जरूरत-पंडित अमित कौशिक
नजीबाबाद। नगर के मौहल्ला दीवान परमानंद स्थित प्राचीन शिव मंदिर राधा मंडल में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को कथा वाचक पंडित अमित कौशिक ने कहा कि शिव को प्रसन्न करने के लिए या शिव की कृपा पाने के लिए भजन कीर्तन की नहीं, बल्कि सच्चे मन से बस आराधना व भक्ति करने की जरूरत है। कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन से नगर का वातावरण शिवमय हो गया है। कथा के समापन पर सभी शिव भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।