कानपुर-उत्तरप्रदेशन्यूज़

यूपी पुलिस के दरोगा को आशिक मिजाजी पड़ी भारी, अधिकारियों ने किया निलंबित

IMG-20240919-WA0002
IMG-20240918-WA0003
WhatsApp Image 2024-07-25 at 12.14.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 18.19.16
WhatsApp Image 2024-08-14 at 17.37.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 12.40.05
WhatsApp Image 2024-08-13 at 16.33.02
WhatsApp Image 2024-08-13 at 12.30.37
WhatsApp Image 2024-08-11 at 09.07.39
IMG-20240816-WA0005
previous arrow
next arrow

कानपुर(हिमांशु गुप्ता):- पीड़िता ने बताया कि वह शादी से पहले एक युवक से बात किया करती थी। शादी के काफी समय बाद उसने फोन किया और फिर वीडियो काल कर दी। युवक ने उसे मिलने कानपुर मिलाया। मना करने पर उसने वीडियो काल को रिकार्ड किया और पति को भेज दिया। इसके बाद से पति उससे मारपीट करने लगा है।

दारोगा का पीड़ित महिला के साथ बातचीत का आपत्तिजनक आडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ है।आडियो में दारोगा पीड़ित महिला से कह रहा है कि अगर वह मानेगी तो वह तन, मन और धन से उसकी मदद करेगा और अगर न मानेगी तो क्या फायदा? दारोगा कह कहता है कि वह सम्मान का भूखा है। दारोगा साढ़ थाना में तैनात बताया जा रहा है। हालांकि, दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला बीते दिनों थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की थी,

उसके पति उसके साथ मारपीट करते हैं। पुलिस को पीड़िता ने बताया था की वह शादी से पहले एक युवक से बात किया करती थी। शादी के बाद उसका फोन आया तो वह फिर बात करने लगी। युवक ने उसे वीडियो कॉल किया तो वह रोज उससे बात करने लगी। जिसका वीडियो युवक ने बना लिया और उसे मिलने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। उसने जब मिलने से मना कर दिया तो वीडियो उसके पति को भेज दिया, जिसके बाद से पति उसके ऊपर शक करने लगा और फोन बिजी होने पर उसके साथ मारपीट करता था। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की तो पुलिस अफसर मदद करने की बजाएं उसे फोन कर अश्लील बाते करने लगा।

मामले में साढ़ थानाध्यक्ष सतीश राठौर का कहना है, कि पुलिस अफसर की तैनाती उनके थाने में है।

उनकी जानकारी में पति से परेशान पत्नी का मामला नहीं आया है। यह ऑडियो पुराना भी हो सकता है, यह जांच का विषय है। लगभग दस मिनट का पुलिस अफ़सर और पीड़ित महिला के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ हैं।

जिसको उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लिया और साढ़ थाने में तैनात दरोगा तेजवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया जांच घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला को सौपी गई है।

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close