सुहागपुर में भेदभाव को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ग्राम प्रधान और उनके पति पर गंभीर आरोप
आईरा न्यूज़ नेटवर्क
खबर वही, जो हो सही
🌐 www.airanewsnetwork.com
सुहागपुर में भेदभाव को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ग्राम प्रधान और उनके पति पर गंभीर आरोप
हिंदू बस्ती में बुनियादी सुविधाओं की उपेक्षा, प्रशासन से की गई कार्रवाई की मांग
📍 धामपुर, बिजनौर | संवाददाता – आईरा न्यूज नेटवर्क
अल्हैपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत सुहागपुर में पंचायत प्रशासन की कार्यशैली के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान नूरजहां और उनके पति जावेद उस्मानी द्वारा विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है, जिससे खासतौर पर हिन्दू बस्ती के लोग प्रभावित हो रहे हैं।
📌 क्या कह रहे हैं ग्रामीण?
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ग्राम प्रधान की जगह उनके पति ही पंचायत के सारे निर्णय और योजनाओं की निगरानी कर रहे हैं, जो कि पंचायती राज अधिनियम के नियमों का उल्लंघन है। ग्रामीणों का कहना है कि जहां कुछ इलाकों में सीमित संसाधनों के बावजूद कार्य हो रहे हैं, वहीं हिन्दू मोहल्लों की लगातार उपेक्षा की जा रही है।
राजेश कुमार, रामगोपाल सैनी, गंगाराम सिंह, गीता देवी, सुमन देवी समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि उनके मोहल्लों में नालियों की सफाई नहीं होती, स्ट्रीट लाइटें खराब हैं और गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
🦠 महिलाएं बोलीं – बच्चे बीमार, सफाईकर्मी नदारद
प्रदर्शन में शामिल तारा देवी, कुंता देवी, ऊषा देवी और अन्य महिलाओं ने बताया कि बच्चों को खुजली, बुखार और पेट की समस्याएं हो रही हैं। कीचड़ और गंदे पानी के कारण मच्छरों की भरमार है। सफाईकर्मी कई महीनों से नहीं आए और न ही ग्राम प्रधान ने कोई ठोस कदम उठाया।
🔇 जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर उठे सवाल
ग्रामीणों ने स्थानीय राजनीतिक प्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी नाराज़गी जताई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि हालात जल्द नहीं सुधरे, तो वह पंचायत स्तर से जिला मुख्यालय तक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।
📜 प्रशासन को सौंपा जाएगा ज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि वे उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें वे ग्राम प्रधान और उनके पति के विरुद्ध निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग करेंगे।
📞 प्रधान से संपर्क नहीं हो सका
आईरा न्यूज़ नेटवर्क ने ग्राम प्रधान नूरजहां से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया, लेकिन समाचार प्रकाशित होने तक उनसे संपर्क नहीं हो सका।
🔍 Aira Fact Check
✔️ क्या ग्राम प्रधान का स्थान पति ले सकता है?
📖 नहीं। पंचायती राज अधिनियम के तहत निर्वाचित प्रतिनिधि को स्वयं सभी प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन करना होता है। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कार्य संचालन गैरकानूनी है।
📢 आपके गांव या क्षेत्र में भी हो रहा है भेदभाव या प्रशासनिक लापरवाही?
✉️ हमें लिखें: admin@airanewsnetwork.com
📸 फोटो, वीडियो और दस्तावेजों के साथ भेजें अपनी खबर, हम दिलाएंगे न्याय।
© Aira News Network | खबर वही, जो हो सही
🖥️ www.airanewsnetwork.com
📱 फेसबुक | ट्विटर | यूट्यूब | इंस्टाग्राम