सार्वजनिक भूमि को कब्जा मुक्त कराना सुनिश्चित करें एक इंच जमीन भी अवैध कब्जा नहीं रहना चाहिए-जिलाधिकारी
बिजनौर 12 सितंबर,2024 ः– जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज अपराह्न 3:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सर्वेक्षण विभाग में किए गए कार्यों का विवरण एवं प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि सर्वे कार्य करने से पहले 1359 फसली चेक करना सुनिश्चित करते हुए यह भी देखना सुनिश्चित करें कि कितनी जमीन गांव सभा की है और वह किस श्रेणी की है। उन्होंने निर्देश दिए कि 1359 के अंतर्गत भूमि का मिलान करना सुनिश्चित करें साथ ही यह देखना भी सुनिश्चित करें कि किस गांव की जमीन कितनी नदी में गई है या नदी से बाहर आई है जांच कर सत्यापन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि पात्रता के हिसाब से रकबा पात्रों को मिलना चाहिए यह करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द यह कार्य करना निश्चित करें और इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए की सार्वजनिक भूमि पर कब्जा होना प्रकाश में आने पर उसको कब्जा मुक्त कराना सुनिश्चित करें और एक इंच जमीन भी अवैध कब्जा नहीं रहना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की वन बंदोबस्त के अंतर्गत विभागीय सरकारी जमीनों का मिलान कर ले और यह भी सुनिश्चित कर लें की समस्त सार्वजनिक संपत्ति पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नितिन तेवतिया,मांगेराम चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं लेखपाल मौजूद थे।