उत्तराखंड

सारिम की हत्या मे 6 अभियुक्त गिरफ्तार, प्रेमिका के लिए हुआ था खुनी संघर्ष

IMG-20250627-WA0059
IMG-20250627-WA0059
previous arrow
next arrow

रामनगर / उत्तराखंड (रिज़वान अहसन ),,,,पुलिस ने 23 साल के सारिम की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गर्लफ्रेंड के चक्कर में हुई थी दो गुटों में लड़ाई, जिसमें चली गई थी सारिम की जान।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दिनांक 13.06.2025 को शान ए पंजाब ढाबे के पास दो पक्षों में मारपीट हुयी थी जिसमें सारिम पुत्र असरफ निवासी बेड़ाझाल, रामनगर, जिला नैनीताल की हत्या कर दी गयी थी। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर सिकन्दर आदि के खिलाफ बीएनएस की धारा 190/191(2)/191(3) /103 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
उक्त घटना में सम्मिलित अभियुक्तगणों की तलाश तथा आला एकत्ल आदि की तलाश हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र को विशेष टीम गठित कर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त क्रम में क्ष्सीओ रामनगर सुमित पाण्डे व कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन किया गया।
उक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर तथा पतारसी सुरागरसी कर घटना में शामिल अभियुक्तों की तस्दीक करते हुए मुख्य अभियुक्त सिकन्दर पुत्र उस्मान निवासी गुलरघट्टी, रामनगर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला ए कत्ल नुकीला हथियार बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त उक्त घटना में शामिल अभियुक्तगणों दानिश पुत्र नसीम अहमद, मौ. आसिफ पुत्र मौ. उमर, अदनान पुत्र गुलफाम अहमद, शाहरूख पुत्र मौहम्मद यूसुफ, फैजान पुत्र मौ. इसराइल निवासीगण वार्ड नं. 9, गुलरघट्टी, रामनगर को भी गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मृतक सारिम की बाइक बरामद की गयी। शेष अभियुक्तगणों की तलाश की जा रही है।
पूछताछ के दौरान मुख्य अभियुक्त सिकन्दर ने बताया कि दिनांक 13.06.2025 की रात्रि के 8.30-9.00 बजे मुझे मेरी गर्लफ्रेंड का फोन आया और कहा कि कोई लड़का मुझे परेशान कर रहा है और उल्टी सुल्टी धमकी दे रहा है। मैंने अपनी गर्लफ्रैण्ड से उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर लिया और उक्त नम्बर पर अपने मोबाइल नम्बर पर कॉल किया और कहा कि भाई तू मेरी गर्ल फ्रेंड को क्यों परेशान कर रहा है तो वो व्यक्ति मुझे उल्टी सुल्टी गाली गलौच करने लगा। लेकिन मैंने उस व्यक्ति से 10 मिनट तक प्यार से बात की। उसके बाद मुझे गुस्सा आया और मैंने भी उस व्यक्ति से गाली गलौच की और कहा कि तू रामनगर आकर दिखा तुझे मैं बताता हूँ।
सिकन्दर ने बताया कि उसने कहा कि कहाँ मिलना है। मैंने कहा कि तू रामनगर मण्डी में आकर दिखा, मैं तूझे वहीं पर सबक सिखाता हूँ। उसने कहा कि ठीक है मैं मण्डी में आ रहा हूँ। कुछ समय बाद वो व्यक्ति मण्डी पहुँच गया। मण्डी पहुंचने के बाद उसने मुझे कॉल किया तो मैंने कहा कि मैं शान ए पंजाब तिराहे पर हूँ, थोड़ी देर में वो लोग शान ए पंजाब तिराहे पर आ गये तथा हमारे बीच मारपीट शुरु गयी। जब थोड़ी देर में उक्त लड़के भागने लगे तो हमने उनमें से एक लड़के सारिम को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे, मैने हाथ में नुकीला हथियार ले रखा था, जिससे मैंने उसके सीने में मारा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी फिर मैं अदनान और फैजान के साथ हॉस्पिटल गया तथा वहां जाकर भर्ती हो गया ।
पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई मनोज सिंह नयाल, एसआई जोगा सिंह, तारा सिंह राणा, धर्मेन्द्र कुमार, गगनदीप सिंह, सुनील धानिक, कां. संजय कुमार, विजेन्द्र सिंह, अशोक काम्बोज, विपिन शर्मा, महबूब आलम आदि शामिल थे।
एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रुपये नगद पुरुस्कार की घोषणा की गयी है।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close