न्यूज़बिजनौर-उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

सभी सफाई कर्मियों का नये सिरे से पहचान पत्र कार्ड जारी करें और उनके लिए ड्रेस पहनना अनिवार्य करें।

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

बिजनौर 12 सितम्बर 2024ः- श्रीमती अंजना पंवार, माननीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली की अध्यक्षता में आज दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, एएलसी, सीएमओ एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मैनुअल स्केवेन्जर्स अधिनियम 2013 के जनपद में लागू होने/पालन करने की प्रशासनिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
मा0 उपाध्यक्ष ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश सरकार द्वारा सफाई कार्य में लगे हुए स्वच्छकारों के लिए लाभकारी योजनाएं संचालित कर पुनर्वासित किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छकारों की बस्तियों में प्राथमिकता से विकास कार्य कराकर उनकी स्थिति में सुधार लाया जाए। श्रीमती पंवार ने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफाई कर्मचारियों के प्रति संवेदना है, वैसी ही संवेदना देश के प्रत्येक जिलों में अधिकारियों में भी होनी चाहिए, तभी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण संभव होगा और उनका परिवार विकास की मुख्य धारा में शामिल होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़कर शासकीय योजनाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें।
मा0 उपाध्यक्ष श्रीमती पंवार ने नगर निकाय सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सफाई कर्मियों का नये सिरे से पहचान पत्र कार्ड जारी करें और उनके लिए ड्रेस पहनना अनिवार्य करें। उन्होंने सभी सफाई कर्मियों को निर्देश दिए कि आईडी कार्ड व यूनिफॉर्म पहन कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने सभी बीडीओ और ईओ को निर्देश दिए कि सफाई कार्मिकों के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चेंजिंग रूम का व्यवस्थता करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जो कर्मी सेवानिवृत्त होता है उसका सम्मान सुनिश्चित हो ऐसी व्यवस्था लागू की जाय। उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि किए जाने वाले कार्य अपनी नियुक्ति एवं अनुमति के उपरांत कार्य करें बेवजह कार्य न करें जिससे बाद में आपको परेशानी हो। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मि के बच्चे क्या सफाई कर्मि ही बनेंगे इसलिए उन्होंने निर्देश दिए सामुदायिक भवन निर्माण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए उन्होंने कहा कि उसमें लाईब्रेरी भी संचालित हो जिससे उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने में आसानी होगी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकार की सारी योजनाएं की जानकारी विभिन्न माध्यमों से समय निकालकर सभी सफाई कर्मियों को उपलब्ध करायें।
उन्होंने नगर नगर विकास एवं जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मलिन बस्तियों में कैंपांे का आयोजन कर सफाई कर्मचारियों के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें उनका प्रचार प्रसार करें तथा पात्रों को योजनाओं तथा सफाई कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं पुनर्वास के लिए संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छकारों की बस्तियों में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगा कर उनके नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा उनको स्वास्थ्य बीमा योजनाओं से आच्छादित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीडीओ और ईओ को निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों की समाधान करने के लिए प्रत्येक माह संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन करें। उन्होंने जनपद में आउटसोर्सिंग, ठेका एवं अन्य माध्यमों से नगर निकायों में तैनात सफाई कार्मिकों के वेतन भुगतान, ईपीएफ, ईएसआई, साप्ताहिक अवकाश की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि प्राथमिकता के आधार उनके देयकों का भुगतान बिना किसी विलंब के करें तथा किसी भी कार्मिक का शोषण न हो और न ही किसी भी सफाईकर्मी के मान-सम्मान को ठेस न पहुंचे, इनके प्रति हमेशा हमें संवेदनशील होकर कार्य करना है। उन्होंने नियमित मासिक सैलरी तथा पहले सप्ताह में नियमित भुगतान हो इस पर बल दिया।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिए कि निकायों उपकरणों की गुगल शीट पर सामुदायिक शौचालयों में प्रयोग होने वाले उपकरण एवं सामग्री की सूची बनाएं, जिससे यह जानकारी लेने में आसानी होगी और पता चल पाएगा कि वहां किन किन उपकरणों आवश्यकता है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित पेंशन व सेवा संबंधी प्रकरणों जल्द से जल्द निस्तारण करें। उन्होंने मा0 उपाध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल द्वारा मा0 उपाध्यक्ष को पौधे का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक के दौरान मा0 उपाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा सफाई कर्मी को रेनकोट भी वितरित किये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंहए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी आर नायर, जिला विकास अधिकारी श्रीमती रचना गुप्ता, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय एवं खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी सफाई कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी एवं सफाई कर्मचारी मौजूद थे।
——-ग——-
निःशुल्क प्रकाशनार्थ प्रेषित

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close