नूरपुर-बिजनोर-उत्तरप्रदेश
शहर मे 17 से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान-ईओ
शहर मे 17 से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान।ईओ
रिपोर्ट विकास सिंह
नूरपुर। शनिवार को नगर पालिका परिषद के शहीद भगत सिंह सभागार मे पालिका पदाधिकारीगण व व्यापारिक गण की आयोजित हुई बैठक मे पालिका ईओ संतोष कुमार मे बताया की आगामी 17 सितम्बर को अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा।इस अभियान मे नालो के बाहर लगे फङ व होर्डिंग को हटाया जायेगा।साथ ही सर्व सम्पति से कहा गया है की व्यापारी नालो के बाहर हो रहे अतिक्रमण को स्वयं खुद हटाने मे सहयोग करे।साथ ही कहा गया की इस अभियान मे किसी भी तरह का भेदभाव नही किया जायेगा।उन्होने कहा की व्यापारी अपना सहयोग दे।