काशीपुर-उत्तराखण्ड़
वसुंधरा समिति ने वृक्षारोपण कर धूम धाम से मनाया पर्यावरण दिवस
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,5 जून,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वसुधैव समिति ने अपने पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत 51 पौधे रोपित किए। वार्ड नंबर 05, 06, 07, 08 और 09 सहित थाना आईटीआई काशीपुर में ये पौधे रोपित किए गए।
वसुधैव सिमिति की सचिव मीरा सिंह ने बताया कि वसुधैव समिति ने आज तक 200 से अधिक पौधे रोपित किए है। और आगे भी पर्यावरण संरक्षण हेतु इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे।कार्यक्रम में डा प्रशांत सिंह, बलकार सिंह, मेजर/सूबेदार टी एस नेगी, राजीव चौहान, संदीप यादव, अशोक कुमार, सचिन कश्यप आदि तथा आई टी आई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी सहित समस्त पुलिस स्टाफ सहित अनेकों कार्यक्रता उपस्थित रहे।