बिजनौर-उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

लेखपाल राजस्व विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी-जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल

IMG-20250407-WA0021
IMG-20250407-WA0016
IMG-20250407-WA0036
IMG-20250408-WA0022
IMG-20250412-WA0034
IMG-20250412-WA0033
IMG-20250411-WA0013
IMG-20250409-WA0016
IMG-20250409-WA0014
IMG-20250415-WA0032
IMG-20250415-WA0033
IMG-20250416-WA0032
IMG-20250416-WA0049
IMG-20250416-WA0062
IMG-20250416-WA0063
IMG-20250419-WA0031
IMG-20250418-WA0051
IMG-20250417-WA0070
IMG-20250416-WA0065
previous arrow
next arrow

बिजनौर 10 जुलाई, 2024ः- मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उ0प्र0 सरकार द्वारा आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद के तत्वाधान में लोक भवन सभागार, लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश स्तर पर 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये। मा0 मुख्यमंत्री जी ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में नवनियुक्त लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि राजस्व विभाग एवं अधीनस्थ चयन आयोग के संघर्ष से नव चयनित लेखपालों को उनकी आकांक्षाओं के अनुरुप आज नियुक्ति पत्र प्रदान हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है इसमें जनता के लिए लेखपाल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है उन्होंने कहा कि इसकी बरसों से मांग चल रही थी इसको पुरा करने के लिए जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत प्रदेश में निवेश की व्यापक संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस नियुक्ति की प्रक्रिया को समय वृद्ध तरीके से आगे बढ़ाने के लिए अधीनस्थ चयन आयोग ने चयन की प्रक्रिया को पारदर्शिता रूप से संपन्न कराया है।
आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे स्थानीय महात्मा विदुर सभागार में लखनऊ में आयोजित लेखपाल नियुक्ति पत्र वितरण के लाइव प्रसारण कार्यक्रम के बाद मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक चांदपुर स्वामी ओमवेश एवं जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा तहसील बिजनौर एवं चांदपुर के नवनियुक्त लेखपालों को संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर लेखपालों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। लेखपाल यदि अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी, निष्ठापूर्वक और निष्पक्षता के साथ निर्वहन करेंगे तो ग्राम स्तर की समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही समाधान हो जाएगा और ग्रामवासियों एवं किसानों को जिला या तहसील मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में वर्तमान में फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य डिजिटल प्रक्रिया में किया जा रहा है। उन्होंने सभी लेखपालों को निर्देश दिए कि उक्त कार्य में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सभी नवनियुक्त लेखपालों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न होगा, जिसमें उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने उपस्थित सभी लेखपालों को पुनः निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ अंजाम दें ताकि ग्रामीणों को राहत प्राप्त हो।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह एवं मा0 विधायक चांदपुर स्वामी ओमवेश द्वारा नवनियुक्त लेखपालों को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा उन्हंे कर्तव्यों का बोध कराते हुए पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह, राजस्व विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित नव नियुक्त लेखपाल मौजूद थे।
——-ग्——-

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close