मदरसे का मौलवी छोटी बच्चियों को दिखाता था पोर्न और करता था अश्लील हरकत ,एसएसपी ने किया खुलासा
रुद्रपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,,मदरसे के मौलवी की हैरान करने वाली कहानी लगातार सुर्खियों में है। बच्चों को शिक्षा देने वाला मौलवी पूरी तरह हैवान बन गया था।वह 06 से 08 वर्ष की बच्चियों को अश्लील फिल्म दिखाने के बाद उसने अश्लील हरकतें करता था,तो उनका मुंह बंद करने के मुंह खोलने वाली बच्चियों को जिन्न छोड़कर उसने मां-बाप जान लेने की धमकी देता था।
विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर क्षेत्र से सामने आई इस घटना को सदन में भी उठाया है। जिसके बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी मीडिया से रूबरू हुआ। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह क्षेत्र के ग्राम मल्सी निवासी एक महिला तहरीर सौंपकर मदरसे के मौलवी पर बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें और अश्लील वीडियो दिखाने की शिकायत की थी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसएसपी के मुताबिक जांच में हैरान करने वाले खुलासे रहे हैं। जांच में पता चला कि मौलवी अवैध मदरसे में जो बच्चे पढ़ने आते थे, उनमें 10 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों मदरसे में पढ़ाकर घर भेज देता था, इसके बाद 06 से 08 वर्ष की बच्चियों को अपने ऐसी कमरे में ले जाकर उन्हें अश्लील फिल्म दिखाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। मौलवी बच्चियों से कहता कि यदि उन्होंने अपने घर यह बात बताई तो वह जिन्न छोड़कर उनके माता- पिता को मार देगा, जिससे बच्चियां अपने घर बात बताई तो वह जिन्न छोड़कर उनके माता-
पिता को मार देगा, जिससे बच्चियां अपने घर बात नहीं बता रही थी, लेकिन एक बच्ची ने अपने घर बात बता दी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। एसएसपी की मानें अब तक मौलवी द्वारा चार बच्चियों से ऐसी हरकत करने की बात समाने आ चुकी है, उन्होंने बताया कि मौलवी पीलीभीत के जहानाबाद का रहने वाला और पिछले दो माह रुद्रपुर क्षेत्र की मल्सी गांव के मदरसे में बच्चों को पढ़ा रहा था। उन्होंने कहा कि वह अब इस मामले को चैयल्ड हैल्प लाइन के हवाले करने वाले हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन गांव में बच्चियों की कौंसलिंग करेंगी। उन्होंने कहा कि यह बेहद हैरान करने वाली घटना है। आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की
कोशिश की जायेगी।