उत्तराखंड
रिहायशी इलाके में गुस्सा मगरमच्छ,गांव वालो ने पकड़ कर सौंपा वन विभाग को
दिनेशपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,दिनेशपुर के निकटवर्ती गांव दुर्गापुर एक में उस वक्त हड़कंप पहुंच गया। जब धान के खेत में विशालकाय मगरमच्छ दिखा। खबर फैलते ही सैकड़ो लोगों का खेत में जमावड़ा लग गया वन विभाग के टीम को सूचना देने के बाद उनको देरी से आता देख गांव के ही लोगों ने इस मगरमच्छ को पकड़ लिया। देर रात वन विभाग की टीम को सूचना देने के बाद वन विभाग के टीम इसको रुद्रपुर ले गई। इससे पहले मगरमच्छ जगदीशपुर के एक निजी तालाब में देखा था। मगरमच्छ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।