नहटौर-बिजनोर-उत्तरप्रदेशबिजनौर-उत्तरप्रदेश

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय अल्हेदादपुर मुबारक में विज्ञान मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

IMG-20250407-WA0021
IMG-20250407-WA0016
IMG-20250407-WA0036
IMG-20250408-WA0022
IMG-20250412-WA0034
IMG-20250412-WA0033
IMG-20250411-WA0013
IMG-20250409-WA0016
IMG-20250409-WA0014
IMG-20250415-WA0032
IMG-20250415-WA0033
IMG-20250416-WA0032
IMG-20250416-WA0049
IMG-20250416-WA0062
IMG-20250416-WA0063
IMG-20250419-WA0031
IMG-20250418-WA0051
IMG-20250417-WA0070
IMG-20250416-WA0065
previous arrow
next arrow

आईरा न्यूज़ नेटवर्क नहटौर बिजनौर से महकार सिंह

नहटौर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आज दिनांक 28 फरवरी 2023 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय अल्हेदादपुर मुबारक में विज्ञान मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत महुआ के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्री योगेश शर्मा एवं श्रीमती जयश्री विजेंद्र चौहान (M.D.) बीकलैंड मल्टी प्रोडक्ट्स लिमिटेड के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजवल्लित कर व विज्ञान प्रदर्शनी मेला का फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता में बच्चो के द्वारा विभिन्न विज्ञान मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता में यूपीएस अलीपुर दामोदर का सड़क सुरक्षा को लेकर बनाया गया मॉडल प्रथम,पूर्व माध्यमिक विद्यालय अल्हेदादपुर मुबारक का भुकंप चेतन यंत्र द्वितीय व यूपीएस इब्राहिमपुर साधो व यूपीएस सुनपता के क्रमशः ऑर्गेनिक खेती व हाइड्रो फार्मिंग के मॉडल्स तृतीय स्थान पर रहे। क्विज़ प्रतियोगिता में क्रमशः यूपीएस सुनपता, यूपीएस महमूदपुर कामिल व कंपोसिट विद्यालय ढकोली प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में सभी विजेता टीम को ट्रॉफी व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र दिए गए। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने सभी शिक्षकों, अभिभावकों से बच्चो में वैज्ञानिक सोच विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि के रूप में श्री मति जयश्री बिजेंद्र चौहान जी से कहा कि शीशा परिवार सभी बच्चो व बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन जरूरतमन्द विद्यालयों की मदद को तैयार है। उन्होंने सभी प्रतिभागी शिक्षकों,अभिभावकों को अपनी कंपनी शीशा के प्रोडक्ट्स उपहार के रूप में भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन रामअवतार सिंह ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में श्री अमित मालिक,श्री सुखवीर सिंह,श्री सुदेश चंद्रयाल, श्री कृष्णपाल,बीना ऋषि आदि का विशेष सहयोग रहा। निर्णायक मंडल में श्री मति सीमा जैन,अनामिका चौहान, सलोनी, चीनू व अखिल रहे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान निर्मल सिंह, शिक्षक राकेश कुमार, शैलेन्द्र गहलोत, सनी चौहान, संजय,नवनीत भारती, मनोज कुमार व बहुत से ग्रामवासी व अभिभावक उपस्थित रहे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close