बिजनौर-उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
रामगंगा नदी में राफ्टिंग के बाद अब कालागढ़ नदी के किनारे बुधवार से पैरासेलिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाया जायेगा!!
रामगंगा नदी में राफ्टिंग के बाद अब कालागढ़ नदी के किनारे बुधवार से पैरासेलिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाया जायेगा ।
एडवेंचर एक्टिविट में रूचि रखने वालो के लिए अब बुधवार से पैरासेलिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाया जायेगा ये कार्य एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर के द्वारा किया जा रहा हैं।
जनपद बिजनौर में जिला प्रशासन के सतत प्रयास से पर्टयन संबंधी गतिविधियों का तेजी से विकास हुआ।
एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर के मालिक शुभम तोमर ओर इंटरनेशनल माउंटेनियर ज्ञान नंदनी द्वारा साहसिक गतिविधियां आयोजित कराये जायेंगी ।