मैनपुरी मे नकली किन्नर बन ठगी कर रहे युवक को असली किन्नरों ने पकड़ा, सिर पर बनवाया चौराहा प्राइवेट पार्ट किया चेक पुलिस को किया हवाले
जनपद मैनपुरी
रिपोर्ट सुबोध कुमार
मैनपुरी मे नकली किन्नर बन ठगी कर रहे युवक को असली किन्नरों ने पकड़ा, सिर पर बनवाया चौराहा प्राइवेट पार्ट किया चेक पुलिस को किया हवाले
जनपद मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में स्थित बाजार में उस समय काफ़ी भीड़ जमा होकर भीड़ का मजमा लग गया जिस समय असली किन्नरों ने एक युवक को नकली किन्नर बन वसूली करते हुए दबोच लिया। उसके बाद किन्नरों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए उसके सिर पर चौराहा बना दिया।घटनाक्रम होते समय पुलिस मूक दर्शक बनकर खड़ी रही इसके बाद उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वीओ- मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के क्रिश्चियन तिराहे के पास कहां है। जानकारी के अनुसार एक युवक काफी दिनों से शहर में घूम घूम कर नकली किन्नर बन लोगों से ठगी कर रहा था। जिसकी जानकारी जब असली किन्नरों को हुई तो उन्होंने उस युवक की तलाश शुरू की। आज उन्हें किसी व्यक्ति की सूचना पर उन्होंने ठगी कर रहे नकली किन्नर युवक को दबोच लिया। दबोचने के दौरान तमाम राहगीरो की भीड़ मौके पर जमा हो गई। उसके बाद किन्नर उसको एक नाई की दुकान पर ले गए जहां उसके सिर पर उसतरे से चौराहा बनबा दिया। उसके बाद उसकी खींचतान करते हुए उसका प्राइवेट पार्ट भी चेक किया। इतना तमाशा जिस दौरान हो रहा था उसे समय पुलिस के जवान मूक दर्शक बने पूरे घटनाक्रम को देख रहे थे। उसके बाद किन्नरों ने युवक को पड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि किन्नरों द्वारा की गई घटना की चर्चा पूरे बाजार में होती रही।