मदरसा एजुकेशन बोर्ड अध्यक्ष पहुचे काशीपुर मदरसा संचालको ने किया स्वागत सत्कार
काशीपुर /उत्तराखंड (रिज़वान अहसन ),,,,,उत्तराखंड मदरसा एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन मुफ्ती शामून कासमी ने कहा है कि सरकार शिक्षा को विकासोन्मुखी बनाने की दिशा में प्रयासरत है। मदरसों के संचालन के लिए नीति तय कर दी गई है। राज्य में अवैध मदरसों का संचालन किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा।
मुफ्ती कासमी शनिवार को ताज कालोनी स्थित एमडीएस पब्लिक स्कूल में मदरसा संचालकों को उत्तराखंड सरकार द्वारा तय गाइड लाइन की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस रुख की भी सराहना की, जिसके तहत अवैध और बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम मदरसा शिक्षा को सुधारने और छात्रों के शोषण को रोकने की दिशा में उठाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के साथ विधिवत पंजीकृत मदरसों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है, बल्कि उन्हें और अधिक सशक्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुफ्ती कासमी ने वक्फ बिल और समान नागरिक संहिता की भी हिमायत की। कहा कि यूसीसी इस्लाम के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह सभी समुदायों के लिए समान अधिकार और कर्तव्यों की भावना को बढ़ावा देगा। इस मौके पर एमडीएस के स्वामी मौलाना हाशमी समेत अन्य मदरसा संचालकों ने मुफ्ती शमून का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, भाजपा नेता युनुस चौधरी ने भी विचार रखे।