भालुओ की पित्त की थैलियों के साथ दो तस्कर एसटीएफ ने किए गिरफ्तार,
चमोली /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, उत्तराखंड की वाइल्डलाइफ के क्षेत्र में जनपद चमोली में एक बड़ी कार्यवाही 04 भालुओं की पित्त वजन 460 ग्राम के साथ 02 शातिर वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार ।STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, उत्तराखंड द्वारा जनपद चमोली पुलिस एवं पिंडर वन रेंज टीम एवं वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 02 अंतर्राज्यीय वन्य जीव–तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार भालूओं की पित्त की थैलियां वजन 460 ग्राम किया बरामद ।
स्थित हॉस्पिटल तिराहे के पास से 02 अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर बलवंत सिंह तथा मेहरबान सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 भालू की पित्त वजन 460 ग्राम बरामद की गयी।* गिरफ्तार अभियुक्तगण पिछले कई सालों से उत्तराखंड में वन्य जीव अंगों की सप्लाई कर रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तणो ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह भालू के पित्त हिमालय क्षेत्र में भालू का शिकार कर उसकी पित्त की थैली को निकाल लेते हैं तथा उसको सूखाने के बाद फिर उसको उच्च दामों में बेचते हैं.
STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट तथा जनपद चमोली पुलिस, पिंडर बन रेंज एवं वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तो को देवाल क्षेत्र अंतर्गत हॉस्पिटल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.