भाजपा विधायक ने भाजपा नेता के खिलाफ कराया केस दर्ज,खुल कर सामने आई गुटबाजी
अल्मोड़ा /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा के नेता इन दिनों आपस में ही भिड़ रहे हैं, कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपायियों को आपस में एक दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए देखा जा रहा है, इसी क्रम में अल्मोड़ा जनपद के सल्ट के भाजपा विधायक महेश जीना और उन्हीं की पार्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा उर्फ हर्ष नेगी के बीच चल रही तकरार चरम पर है। पिछले सप्ताह ही हंसा नेगी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराने वाले विधायक महेश सिंह जीना ने मंगलवार की रात उन पर एक और केस दर्ज कराया है।
जीना ने थाना भतरौंजखान में दी तहरीर में आरोप लगाया कि मंगलवार रात 9:23 बजे से 11:11 बजे तक हंसा नेगी और किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से अनजान नंबर से कई बार
फोन किया गया और परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई। विधायक ने आरोपी को जिलाबदर करने की मांग उठाई है।
विधायक ने उनके खिलाफ ऐसा ही एक मुकदमा पिछले सप्ताह दर्ज कराया था जबकि दो दिन पहले ही विधायक और बीडीसी सदस्य के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। तब मामले में दोनों पक्ष पुलिस के पास गए थे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उनकी तहरीर को. जांच के लिए रखा हुआ है।