भाजपा नेता दीपक बाली और विधायक त्रिलोक चीमा ने किया पंजाबी रामलीला का शुभारंभ
काशीपुर /उत्तराखंड,,,श्री रामाकृष्णा ड्रामेटिक क्लब द्वारा पिछले 65 वर्षों से होती चली आ रही पंजाबी रामलीला का बीती रात भाजपा नेता दीपक बाली की अध्यक्षता में आयोजित एक रंगारंग समारोह में भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक श्री चीमा, दीपक बाली ,भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक राम महरोत्रा ,चिमनलाल छाबड़ा, डॉ दीपिका गुड़िया, संदीप सहगल, निवर्तमान मेयर श्रीमती उषा चौधरी ने भगवान श्री राम के आदर्शो पर प्रकाश डाला और आह्ववान किया कि हमें नई पीढ़ी को भी भगवान श्री राम के आदर्शों एवं धार्मिक भावनाओं के प्रति जागरूक करना चाहिए। सभी ने क्लब द्वारा स्थानीय कलाकारों के माध्यम से की जाने वाली श्री रामलीला मंचन के कार्य की प्रशंसा की। वही दीपक बाली चिम्मनलाल छाबड़ा आदि ने रामाकृष्णा ड्रामेटिक क्लब को हमेशा हर संभव मदद का भरोसा दिया। संस्था के अध्यक्ष अनिल सिंधवानी सहित तमाम पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदीप सपरा अनिल डाबर रमेश छाबड़ा राजकुमार यादव मनोज कौशिक लवीश अरोरा नवीन अरोरा पंकज टंडन गौरव गर्ग राधेश्याम प्रजापति विकल्प गुड़िया ,विमल गुड़िया जितेंद्र सरस्वती हरीश कुमार एडवोकेट सुरेश जंगी पवित्र शर्मा संजय भाटिया श्याम अरोरा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं आमजन मौजूद रहे।