करनाल-हरियाणा

बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर बांटी जा रही वोटर स्लिप – रिटर्निंग अधिकारी

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर बांटी जा रही वोटर स्लिप – रिटर्निंग अधिकारी

5 अक्तूबर को होगा मतदान, मतदाता करें अपने मताधिकार का प्रयोग

करनाल, 23 सितम्बर। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करनाल अनुभव मेहता ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव के लिए आगामी 5 अक्तूबर को मतदान होगा। मतदाताओं की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर स्लिप का वितरण किया जा रहा है, ताकि मतदाता को मतदान के दिन किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का आम चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा। इसको लेकर प्रशासन द्वारा सभी पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, ताकि चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पोलिंग पार्टियों को सहयोग करने के लिए सैक्टर सुपरवाईजर व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जोकि हर परिस्थिति पर नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता स्लिप वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा के चुनाव में अपने मताधिकार प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि मतदान करने का अवसर पांच साल में एक बार मिलता है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए आगे आना चाहिए।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close