पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा की गई मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी, 01 थाना प्रभारी निलम्बित एवं 02 थाना प्रभारी किये गये लाईन हाजिर
पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल द्वारा की गई मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी, थाना प्रभारी सारनाथ जुआ प्रकरण में संदिग्ध भूमिका में किये गये निलम्बित, थानाध्यक्ष चोलापुर अपराध नियंत्रण न करने व अपराधों को उच्चाधिकारीगण से छिपाने एवं थानाध्यक्ष बड़ागांव आमजनता के द्वारा भ्रष्टाचार व समस्याओं के समाधान न करने की शिकायत पर किये गये लाइन हाजिर ।
थाना प्रभारी सिगरा सहायक पुलिस आयुक्त पद पर प्रमोशन होने पर बनाये गये सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ।
सुगम यातायात व्यवस्था के सन्दर्भ में चलाये जाये विशेष अभियान, अभियान के तहत अतिक्रमण व बिना नम्बर के वाहन, सुगम यातायात हेतु बनाये गये स्थानीय नियमों का अनुपालन न कर बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध हो कार्यवाही।
ट्रैफिक चालान का उद्देश्य जनता को परेशान न कर निम्नलिखित हो-
- अपराध रोकने के उद्देश्य से चेकिंग-
- बिना नं0 गाड़ियां व दो पहिया वाहनों पर नौजवान तीन सवारी चेक करें।
- ट्रैफिक जाम न लगने के उद्देश्य से चेकिग-
- सड़क पर गलत रूप से पार्किंग करने वाले वाहनों का चालान
- निर्धारित रूट पर क्यू० आर० कोड के अनुसार ई-रिक्शा न चलाने वालों का चालान ।
- परमिट के अनुसार निर्धारित रूट पर ऑटो न चलाने वालों का चालान ।
- नो-एण्ट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों का चालान ।
- चेकिंग में क्रेन व व्हील क्लैम्प का हो प्रयोग।
हत्या, लूट, छिनैती, नकबजनी के घटनास्थलों का राजपत्रित अधिकारी तत्काल करें निरीक्षण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर स्वयं करें इंटेरोगेट।
➤ हत्या, लूट. चोरी, नकबजनी, छिनैती के अपराधियों के विरूद्ध हो गैंगेस्टर की कार्यवाही, निरन्तर निगरानी हेतु खोली जाये हिस्ट्रीशीट ।
महिला एवं बच्चों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु बाजारों एवं विद्यालयों के आसपास व आवागमन के मार्गों पर सक्रिय रहे एण्टीरोमियो टीम, आवारा व मनचले लड़कों के विरूद्ध की जाये सख्त कार्यवाही।
➤ थाना प्रभारी थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराध, कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाली समस्याओं व यातायात जाम के सन्दर्भ में तत्काल उच्चाधिकारियों को करायें अवगत ।
चौकी प्रभारी से लेकर उच्चाधिकारियों तक सीयूजी पर आने वाली काल्स को शत- प्रतिशत रिसीव कर करें शालिनतापूर्वक रिस्पांस ।
पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता, पेशेवर आचरण और उच्च नैतिकता के साथ कार्य किये जाने हेतु प्रेरित करने के दिये गये निर्देश, जनता से दुर्व्यहार करने पर होगी कठोर कार्यवाही।
आज दिनांक 10-11-2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई। उक्त गोष्ठी में अपराध, कानून- व्यवस्था, आगामी त्यौहार व यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ० के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस) चन्नप्पा सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा निम्नांकित दिशा-निर्देश दिये गये-
अन्य निर्देश-
- सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत अतिक्रमण के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही को प्राथमिकता देते हुए चलाये जाये विशेष अभियान, अभियान के तहत बिना नम्बर के वाहनों व सुगम यातायात हेतु बनाये गये स्थानीय नियमों का अनुपालन न कर बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
- जनसुनवाई की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए नागरिकों के शिकायतों और सुझावों को शीघ्र व उचित तरीके से सुना जाये व समयबद्ध निस्तारण की कार्यवाही की जाये। नियमित समीक्षा के दौरान प्राप्त फीडबैक के आधार पर सुधार किया
- पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि थानो पर बने हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित पुलिस कर्मियो की ड्यूटी लगाई जाये जो पीड़ित की समस्याओ को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर पीड़ित को राहत प्रदान करें।
- महिला एवं बालकों से सम्बन्धित अपराधों की शीघ्र एवं प्रभावी जाँच के लिए सुरक्षित और संवेदनशील शिकायत प्रणाली स्थापित की जाये एवं नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- आगामी देव दीपावली त्योहार के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक पुलिस प्रबन्ध किये जाने व त्यौहारों के दृष्टिगत संभ्रान्त नागरिकों व कार्यक्रम के आयोजकों के साथ संवाद रखने व डिजिटल वालंटियर्स का सक्रिय सहयोग लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- यू0पी0-112 के पीआरवी वाहनों तथा पुलिस के अन्य पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा चिन्हित हॉट- स्पॉट्स / संवेदनशील स्थलों पर प्रभावी गश्त पेट्रोलिंग चेकिंग कराई जाये।
- रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार, मॉल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील स्थानों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध करते हुए नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाये। आवश्यकतानुसार सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों का उपयोग कर निगरानी की जाये।
- थानों पर पंजीकृत अभियोगों में वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिला बदर, एनबीडब्लू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व अभ्यस्त/शातिर अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा/गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- लम्बित एस. आर. केस, आरोपियों की वर्तमान स्थिति, गैंगेस्टर की कार्यवाही व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
- थाना क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं अवैध शस्त्रों की तस्करी आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जाये।
- पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाना क्षेत्र में शरीर एवं सम्पत्ति सम्बन्धित घटित होने वाले अपराध, अपराध का तरीका, अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी एवं उन पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
- आम जनमानस से पुलिसकर्मी शालिनतापूर्वक व्यवहार करें, किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें। शिकायत प्राप्त होने पर पुलिसकर्मी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।