नगर निगम ने गुरू नानक खालसा कॉलेज में आयोजित किया स्वच्छता चौपाल/संवाद कार्यक्रम
नगर निगम ने गुरू नानक खालसा कॉलेज में आयोजित किया स्वच्छता चौपाल/संवाद कार्यक्रम, विद्यार्थियों के साथ हुआ सार्थक संवाद- धीरज कुमार, अतिरिक्त निगम आयुक्त।
6 कॉलेजों के करीब 80 विद्यार्थियों ने लिया भाग, महत्वपूर्ण विचार किए सांझा, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक।
करनाल 26 सितंबर, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में टॉप पर आने के लक्ष्य को लेकर नगर निगम करनाल कई तरह के प्रयास कर रहा है। इसके तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में अनेक गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त नीरज कादियान के निर्देश पर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए गुरूवार कोगुरू नानक खालसा कॉलेज में स्वच्छता चौपाल/संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने की। कार्यक्रम में गुरू नानक खालसा कॉलेज, पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयाल सिंह कॉलेज, डीएवी पीजी कॉलेज (लडक़े) तथा केवीए डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के करीब 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में गुरू नानक खालसा कॉलेज की प्राचार्या शशि मदान, नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर कर्नल पीएस बिन्द्रा व नरेन्द्र अरोड़ा, स्वच्छागृहि डॉ. बीर सिंह तथा निगम की स्वच्छ भारत मिशन टीम के सदस्य मौजूद रहे।
अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने बताया कि स्वच्छता चौपाल में विद्यार्थियों के साथ एक सार्थक संवाद हुआ। स्वच्छता को लेकर युवाओं से डिबेट हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार सांझा किए। उन्होंने बताया कि स्वच्छता क्यों जरूरी है, सेग्रीगेशन करने की क्या आवश्यकता है और इनका हमारे पर्यावरण पर क्या असर पड़ता है, बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि चौपाल के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वच्छता की गम्भीरता से अवगत कराया गया। उन्हें कूड़ा पृथ्थकरण, आर.आर.आर. (रिड्यूज, रियूज, रिसाईकिल), कम्पोस्टिंग, सिंगल यूज प्लास्टिक तथा 5 प्रकार के डस्टबिन और उनके किस-किस प्रकार का कूड़ा-कर्कट डाला जाता है जैसे इत्यादि बिन्दूओं कि विस्तार से जानकारी दी गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्रों के उत्तर दिए गए। विद्यार्थियों ने अपनी इच्छा जाहिर की कि इस तरह के कार्यक्रम अन्य कॉलेज व स्कूलों में आयोजित करवाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक युवा स्वच्छता की प्रति जागरूक हो सकें।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई। उन्हें बताया गया कि इस वर्ष की थीम, स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता (4 एस) के तहत नागरिकों के व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया जा रहा है। यह दैनिक आदतों और सांस्कृतिक प्रथाओं में स्वच्छता को एकीकृत करने पर जोर देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते कहा कि वह अपने परिवार, आस-पड़ौस व मोहल्ले में स्वच्छता की अलख जगाने का काम करें। विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा शहर के चारो जोन में रोजाना स्वच्छता अभियान व जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता चौपाल में महत्वपूर्ण विचार रखने व अधिक बातचीत करने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें राजकीय कन्या महाविद्यालय को प्रथम पुरस्कार, दयाल सिंह कॉलेज को द्वितीय तथा पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त शेष प्रतिभागी महाविद्यालयों को भी कार्यक्रम में भाग लेने पर ईनाम दिए गए।