नकाबपोश गुंडों ने भाजपा नेत्री के बेटे को घर में घुस पर जमकर पीटा
पंतनगर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,पंतनगर थाना क्षेत्र के मेट्रो पोलिस कालोनी में घर में घुस कर नकाबपोश बदमाशो ने भाजपा नेत्री के बेटे की लोहे की रॉड से जम कर पिटाई कर दी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे चार नकाबपोश बदमाश लोहे की रोड से युवक पर हमला करते हुए नजर आ रहे है।
सिडकुल क्षेत्र की पॉश मेट्रोपोलिस कॉलोनी में भाजपा महिला नेत्री के बेटे पर जानलेवा हमले के मामले में पंतनगर पुलिस पूरी तरह एक्शन में आ गई है। पुलिस ने मामले में एमआरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। घटना स्थल के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ।
जानकारी के भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधु राय अपने परिवार के साथ मेट्रोपोलिस कॉलोनी में बी1 टावर में रहती हैं। उनके पति मनमोहन राय ने पंतनगर थाने में दी तहरीर में कहा कि 31 जुलाई को एमआरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला ने उनके बेटे पीयूष भाटिया को कॉलोनीवासियों के सामने जान से मारने की धमकी दी थी। 18 अगस्त को उनका बेटा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ नैनीताल में था। एमआरडब्ल्यूए के मैनेजर विकास
गुप्ता ‘ने फोन कर उसकी लोकेशन पूछी। देर रात पीयूष नैनीताल से वापस घर पहुंचा। इस दौरान पीयूष ने अपने बेटे को कमरे में लिटाया और कार से सामान निकालने के लिए बाहर गया था। तभी घर के सामने एक कार रुकी और उसमें से पांच लोग डंडे और धारदार हथियार लेकर उतरे। मुंह पर कपड़ा बांधे लोगों ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें पीयूष घायल हो गया था।