धूमधाम से मनाया बकरीद का त्यौहार
धूमधाम से मनाया बकरीद का त्यौहार
नमाज पढ़कर लोगों ने दी एक दूसरे को दी मुबारकबाद
कन्नौज
ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है। आज सुबह से ही कन्नौज नगर समेत पूरे जनपद में रौनके लगी हुई है। मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने जज्बा-ए-कुर्बानी के साथ बकरीद की नमाज पढ़ी और देश में अमन शांति की दुआ मांगी। वहीं, लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी।
छोटे छोटे बच्चों ने भी दी एक दूसरे को बधाई
बता दें कि बकरीद के त्योहार को मनाने के लिए पहले से ही तैयारियां कर ली गई थी। आज कड़ी सुरक्षा के बीच हाजीगंज वाली मस्जिद पर नमाज पढ़ी। वहीं, ईदगाह पर भी हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी और दुआं मांगी। ईद की नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। छोटे छोटे बच्चों ने भी नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी।
बकरीद पर दी जाती है बकरे की कुर्बानी
इस्लाम धर्म में ईद उल अजहा दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। ईद उल अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। ईद उल अजहा को बकरीद, बकरा ईद अथवा ईद उल बकरा के नाम से भी जाना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, इस बार बकरा ईद 17 जून यानी सोमवार को मनाई जा रही है।
शांति-व्यवस्था लिए खतरा पैदा करने वाले पर हो कार्रवाई’
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित आनंद कुमार ने बकरीद को सुकशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए स्वयं सारे शहर में घूम घूम कर जायजा लिया और समस्त थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियो को शांति व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधिकारियों को गोवंश का वध रोकने को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी हाल में ऐसी घटना न हो पाए अधिकारी इसका ध्यान रखें और अगर कहीं ऐसी घटना हो भी तो सख्त कार्रवाई की जाए।