धामपुर मोहल्ला खातियान स्थित, सुनारों वाले शिव मंदिर मैढ सभा में शिवरात्रि का पावन पर्व हर्षोल्लास तथा भक्ति भाव से मनाया गया।
धामपुर मोहल्ला खातियान स्थित, सुनारों वाले शिव मंदिर मैढ सभा में शिवरात्रि का पावन पर्व हर्षोल्लास तथा भक्ति भाव से मनाया गया।
प्रातः काल से ही बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा शिव लिंग का अभिषेक कर गंगाजल बेलपत्र भांग धतूरा चंदन का तिलक लगाकर फल फूल चढ़कर दीप धूप जलाकर विधि व्रत पूजा अर्चना की तथा अपने-अपने परिवार के लिए समृद्धि एवं देश में सुख शांति की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा मनमोहक भजनों का गायन कर संपूर्ण मंदिर परिसर को शिव मय बनादिया।
उमा वर्मा द्वारा तथा सरोज शर्मा द्वारा रुद्राष्टक पाठ किया गया।
रचना शर्मा द्वारा , अरी बहना, भांग प्याले भोलेनाथ लोटे पर लौटा पी रहे।
कमलेश वर्मा द्वारा भोले तेरा नाम बड़ा अनमोल जिसने भी तेरा नाम जपा है, हुआ ना,डावा डोल।
नमीता वर्मा द्वारा बिन पिए नशा हो जाता है जब सूरत देखूं भोले की।
सीमा सिन्हा द्वारा, सपने में रात मेरे आया डमरू वाला रे आदि भजनों की प्रस्तुति दी तथा अन्य महिलाओं में सुंदर भजनो का गायन किया।
शिवजी पर जल क्यों चढ़ाया जाता है
उमा वर्मा द्वारा बताया गया की सावन के महीने में समुद्र मंथन हुआ था उसी क्रम में जब विष निकला था तब शिवजी ने अपने कंठ में उसे धारण कर लिया था जिससे उनका कंठ नीला हो गया था इसीलिए उन्हें नीलकंठ भी कहा जाता है इस विष के प्रभाव को कम करने के लिए विभिन्न नदियों से जल ले लेकर शिवजी को चढ़ाया गया था सावन माह की शिवरात्रि के दिन से ही जल चढ़ाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी ऐसी मान्यता है
इस अवसर पर कमलेश वर्मा शालिनी वर्मा दीपमाला वर्मा नमीता वर्मा तनु वर्मा उमा वर्मा रचना शर्मा सरोज शर्मा रीता शर्मा अनुराधा अग्रवाल सीमा सिन्हा, सोमवती जी प्रेमवती तथा अन्य महिलाएं उपस्थित रही
कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश वर्मा का योगदान रहा
अमित शर्मा तहसील प्रभारी धामपुर