स्योहारा-बिजनोर-उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर
दबे कुचले वर्ग और मजलूमों की आवाज उठाने वाले आजाद प्रेस क्लब के अमीन अहमद आईरा-बने नगर अध्यक्ष
दबे कुचले वर्ग और मजलूमों की आवाज बुलंद करने वाले लोकप्रिय आजाद प्रेस क्लब का आज गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष नगर के वरिष्ठ पत्रकार अमीन अहमद को चुना गया.साथ ही संजय शर्मा,इमरान सिद्दीकी,कामिल हसन,निकेश भरनागर,
डा विकास वर्मा,शानू सिद्दीकी,डा सौरभ वर्मा, साजिद मलिक,तफसील मलिक, डा संजीव वर्मा,गुलज़ार अहमद,तनवीर चौधरी, गुलजार शरीफ, इकबाल रूमानी, डॉक्टर अरशद अली आदि को भी विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।