खबरों की खबरन्यूज़बैंगलूरु-कर्नाटकब्रेकिंग न्यूज़

डा.अब्दुल क़दीर मुल्क की एक ऐसी मशहूर-ओ-मारूफ शख्सियत हैं जिनकी मेहनत और जज़्बे से “शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स” का‌ नाम मुल्क में तालीमी बेदारी के आइकॉन और बेहतरीन तालीम के तौर पर लिया जाता है

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
IMG-20250125-WA0076
IMG-20250127-WA0014
IMG-20250127-WA0013
IMG-20250127-WA0012
previous arrow
next arrow

डा.अब्दुल क़दीर मुल्क की एक ऐसी मशहूर-ओ-मारूफ शख्सियत हैं जिनकी मेहनत और जज़्बे से “शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स” का‌ नाम मुल्क में तालीमी बेदारी के आइकॉन और बेहतरीन तालीम के तौर पर लिया जाता है
डॉ. अब्दुल क़दीर एक इंजिनियर हैं, मगर इन्होने मुल्क में तालीमी बेदारी के साथ साथ एक नेक इंसान बनाने की मुहीम के लिए काम करने का फैसला लिया, और 1989 में एक छोटे से कमरे में 17 स्टूडेंट्स के साथ कोचिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत की, आज इस इंस्टिट्यूट के अंतर्गत 16 प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज और 9 कॉलेज चल रहें हैं साथ ही एक डिग्री कॉलेज भी चलाया जा रहा हैं जिसकी ब्रांच बंगलौर और मैसूर में है।
डॉ. अब्दुल क़दीर का कहना है कि आजकल लोग अपने लिए बड़े बड़े मकान तामीर कर रहे हैं, और इस तामीर पर दिल खोलकर खर्च कर रहे हैं, मगर लोग अपनी नस्ल की तामीर के लिए बिलकुल भी फिक्रमंद नहीं हैं, जबकि नस्ल की तामीर मकान की तामीर से ज़्यादा अहम् है, उनका कहना था कि एक बच्चे/बच्ची को पढ़ाया तो समझिये कि एक नस्ल को शिक्षित कर दिया
शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के अंतर्गत के.जी से लेकर ग्रेजुएशन तक की शिक्षा के साथ साथ प्रोफेशनल कोर्सेज की कोचिंग भी दी जाती है। शाहीन इंस्टिट्यूट के 900 स्टूडेंट्स ने MBBS में सफलता हासिल कर एक रिकॉर्ड बनाया है।
डॉ. अब्दुल क़दीर का कहना है कि हमारे लिए एक एक बच्चा क़ीमती है, तालीम से कोई बच्चा या बच्ची महरूम ना इसके लिए उन्होंने स्कालरशिप प्रोग्राम्स चला रखे हैं। शाहीन इंस्टिट्यूट में न सिर्फ प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए कोचिंग दी जाती है, बल्कि स्कूल्स में उन्हें तालीम के साथ एक नेक इंसान और सभ्य नागरिक, आज्ञाकारी संतान बनाने पर भी ज़ोर दिया जाता है,
“शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स” में ही ‘हिफज़ुल क़ुरआन’ का एक अलग ही तीन चार तरह के कोर्सेज भी शुरू किये हुए है,
डॉ. अब्दुल क़दीर और उनके जज़्बे के लिए
तू शाहीन है , परवाज़ है काम तेरा
तेरे सामने आसमां और भी हैं।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close