जिला कारागार बिजनौर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष शिविर का आयोजन-योग शिविर में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बंदियों को प्राकृतिक चिकित्सा से लाभान्वित करने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।
📰 आईरा न्यूज़ नेटवर्क
खबर वही जो हो सही
🌐 www.airanewsnetwork.com
📅 दिनांक: 21 जून 2025
📍 बिजनौर
जिला कारागार बिजनौर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष शिविर का आयोजन
बिजनौर – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2025 को जिला कारागार बिजनौर में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर श्री संजय कुमार VII के निर्देशन में एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेन्द्र कुमार के सहयोग से संपन्न हुआ।
योग गुरु श्री मानसिंह शर्मा एवं उनकी टीम की उपस्थिति में बंदियों को योगाभ्यास, प्राणायाम, मानसिक तनाव मुक्ति के उपाय सिखाए गए। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, परासहाय स्वयं सेवकों एवं जिला कारागार स्टाफ ने भी सहभागिता की।
योग शिविर में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बंदियों को प्राकृतिक चिकित्सा से लाभान्वित करने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, जेलर, उपजेलर समेत अन्य अधिकारियों ने भी सहभागिता की। बंदियों से उनके खानपान, रहन-सहन एवं समस्याओं के विषय में भी संवाद किया गया। ज़रूरतमंद बंदियों को विधिक सहायता प्रदान करने हेतु आवेदन लेने और कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को मानसिक शांति, आत्म-संयम एवं पुनर्वास की दिशा में प्रेरित करना था।
✍️ रिपोर्ट: आईरा न्यूज़ नेटवर्क टीम
📍 बिजनौर ब्यूरो
📧 airanewsnetwork@gmail.com