नूरपुर-बिजनोर-उत्तरप्रदेश

जिला अध्यक्ष बनने पर समर सिंह एडवोकेट का भव्य स्वागत

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

जिला अध्यक्ष बनने पर समर सिंह एडवोकेट का भव्य स्वागत

रिपोटर विकास सिंह

नूरपुर।बसपा पार्टी के जिला अध्यक्ष बनने पर नूरपुर मे प्रथम बार आगमन पर बसपा पार्टी के कार्यलय पर जिलाध्यक्ष समर सिंह एडवोकेट का वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।इस मोके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि पार्टी हाई कमान ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है में इसको बड़ी इमानदारी से निभाने का काम करुंगा बसपा पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं को सम्मान देना काम करूंगा कयोंकि कार्यकता ही पार्टी की नीव होता है हर एक कार्यकता पार्टी को मजबूत करने में सहयोग करे पार्टी मजबूत होगी तभी बहन मायावती के हाथ मजबूत होंगे।कहा की कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी की नीतियों के बारे में प्रचार प्रसार करें इस मौके पर बसपा पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष बलवंत सिंह नूरपुर विधानसभा प्रभारी डॉ शमशाद अहमद परम सिंह प्रधान काके सिंह रवि,देशबंधु डेनी, मुजाहिद फारूकी, मास्टर चरण सिंह, मौलाना असरार उल हक, मुस्तकीम फारूकी, रोहित कुमार ,अमिताभ सिंह, मास्टर कादिर, भानी सिंह, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close